नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारतीय सेना के शौर्य में जल्द ही भैरव बटालियन की टुकड़ियां चार चांद लगाएंगी। इन टुकड़ियों को सेना में शामिल करने का प्रमुख उद्देश्य चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर परिचालन क्षमताओं को बढ़ाना है। भारतीय सेना की इन्फैंट्री शाखा के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार ने बुधवार को इन्फैंट्री यूनिट्स की हमला करने की क्षमता बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह सेना इंफैंट्री बटालियनों की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रही है। सेना ने पहले ही लगभग 250 सैनिकों वाली पांच उत्कृष्ट भैरव बटालियन गठित कर ली हैं और अगले छह महीनों में ऐसी कुल 25 बटालियन बनाने की योजना है। इन बटालियनों का गठन विशेष अभियानों के लिए किया जा रहा है और संभवतः ये सेना और विशिष्ट पैरा-स्पेशन बलों के बीच पु...