मथुरा, फरवरी 4 -- उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु) के 14वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को 129 उपाधियों प्रदान कीं। इनमें पशु चिकित्सा स्नातक की 64, जैव प्रौद्योगिकी स्नातकों की 19, स्नातकोत्तर छात्रों को 42 तथा पीएचडी धारकों को 4 उपाधियां प्रदान की गईं। उन्होंने विशेष योग्यता वाले 13 विद्यार्थियों को 21 पदकों से नवाजा। विश्वविद्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बटन दबाकर बच्चों की अंक तालिका तथा डिग्रियों को डिजी लॉकर में समावेश किया तथा विश्वविद्यालय की प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया। डेयरी साइंस के प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया गया। र...