पीलीभीत, अगस्त 13 -- बीसलपुर। गांव दुवहा में प्रशासन के द्वारा 24 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद पानी के निकास के लिए पाइप डालकर रास्ता सही करा दिया गया है। रास्ता को पक्का बनाने के लिए कार्य योजना भी बनाई जा रही है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बीसलपुर के गांव अहिरवाड़ा के मजरा दुवहा में मरीज को कच्चे रास्ते में भरे पानी से चारपाई पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को तत्काल रास्ता सही कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के पंचायत विभाग व तहसील प्रशासन गांव की ओर दौड़ पड़ा। पानी निकलवाने के बाद रास्ते को रोड़ा डलवाकर सुचारू कर दिया गया। एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने अपनी मौजूदगी में रास्ता सही कराया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। एडीओ पंचायत कृष्णा देवी...