पलामू, फरवरी 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाटन प्रखंड के दुल्ही गांव में श्री हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव में भाग लेकर मेदिनीनगर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष पूनम सिंह दोगोला कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पार्षद रामलव चौरसिया और श्रद्धालु के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पूनम सिंह ने कहा कि यह मंदिर न केवल आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने मंदिर समिति को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और दोगोला प्रतियोगिता का ग्रामीणों ने आनंद उठाया। स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। मौके पर विश्वनाथ भारती, उग्रीम भारती, रामेश्वर भारती, अरविंद साव, विनोद चौधरी, भीम भारती आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे। आयोजकों ने कहा...