मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की अंतिम सोमवारी पर गोला रोड स्थित बाबा कमलेश्वर नाथ शिव मंदिर में भोलेबाबा का दूल्हा स्वरूप में महाशृंगार किया गया। भोलेबाबा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर के पीठाधीश्वर पीयूष गिरि ने बताया कि अंतिम सोमवारी पर भोलेबाबा का 101 लीटर दूध से महाभिषेक किया गया। मंदिर में सुबह से ही लोगों ने जलाभिषेक किया। रात में बाबा को साबूदाना की खीर, फल, मेवा से भोग लगा गया। मौके पर दिलीप कुमार, जानकी कुमार, सोनू सरकार, मनोज सेठ, संतोष सिंह, रंजीत कुमार, अनीता देवी, रामेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...