साहिबगंज, जुलाई 27 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी में शुक्रवार को शादी समारोह में दुल्हा के ड्रेस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। लड़का पक्ष का आरोप था कि घटिया किस्म का ड्रेस दुल्हा को दिया गया है। हालांकि तब तक युवक व युवती के निकाह हो चुका था। पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर पलाशगछी के नकीरटोला के एक युवक की शादी दक्षिण पलाशगाछी के एक युवती से तय हुआ था। लड़की के विदाई के समय दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मामले को लेकर समारोह में मारपीट के बाद उसी दिन देर शाम पंचायती में कथित रूप से निकाह तोड़ दिया गया और लड़की पक्ष ने खुला तलाक कर दिया। मामले को लेकर लड़का पक्ष ने राधानगर थाना में देर रात आवेदन देकर लड़की पक्ष पर मारपीट कराने का आरोप लगाया। इधर, लड़की पक्ष भी शनिवार को राधानगर थाना में आवेदन देकर घर लौट रहे थे। इसी बीच लड़...