मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक्वेट हाल में शनिवार की शाम को दुल्हन के परिजन बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बारात जैसे ही हाल में पहुंची तो परिवार के लोगों की नजर दुल्हे पर पडी तो सभी हैरान हो गएं। दुल्हन से दोगुनी उम्र के दुल्हे को देखकर परिजनों के होश उड गएं। घराती व बराती दोनों आमने-सामने आ गएं। हाल में हो रहे विवाद की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे चले विवाद के बाद दुल्हन को दुल्हे के साथ विदा किया गया। एक मोहल्ला निवासी युवती का रिश्ता करीब 15 दिन पूर्व देहरादून निवासी एक युवक से हुआ था। युवक को युवती के पिता ने पंसद कर बारात की तारीख तय कर दी गई। शुक्रवार को युवती के परिजन बारात के स्वागत की तैयारी में दिनभर जुटे रहे। शाम को बारात का बडी बेसब्री से इंतजार करने लगे। बारात जैसे ही बैंक्वेट हा...