सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- मां सीता की जन्मस्थली दुल्हन की तरह सज गई है। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का शुक्रवार (8 अगस्त) को शिलान्यास होने जा रहा है। इससे पहले गुरुवार शाम को पुनौरा धाम समेत पूरा क्षेत्र रौशनी से जगमग हो उठा। सीता मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश भर से आने वाले साधु-संत एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शुक्रवार दोपहर को मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। इसे अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इस समारोह को लेकर सीतामढ़ी और जनकपुर (नेपाल) समेत पूरे मिथिलांचल में उत्साह एवं उल्लास का माहौल है। मठ-मंदिरों के अलावा आसपास के घरों में लोगों ने गुरुवार शाम को दीप जलाकर अपनी खुशियां प्रकट कीं। जानकी ज...