संवाददाता, नवम्बर 24 -- वक्त की मार देखिए। एक तरफ छोटे भाई की बारात की तैयारी चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ हादसे में घायल हुए बड़े भाई की मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम रुकवाकर परिजन सादगी से बारात ले गए। बारात लौटने के बाद सोमवार को बड़े भाई का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जूही राखी मंडी निवासी 41 वर्षीय धर्मेंद्र कठेरिया ई-रिक्शा चालक थे। परिवार में पत्नी सोनी, तीन बेटियां और एक बेटा है। भाई सुरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को उनकी भांजी गुड़िया की शादी थी। इसमें शामिल होने के भाई मर्दनपुर स्थित एक गेस्ट हाउस गए थे। देर रात बाइक से लौटते समय पतरसा नहर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होने से वह खड्ड में गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही...