बिजनौर, जून 14 -- नगीना। नगर में शुक्रवार दोपहर शादी समारोह में दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा और उसके दोस्तों को बंधक बनाकर पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की। देर रात तक चेयरमैन के यहां बातचीत भी चली, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। शनिवार शाम तक भी दुल्हन की विदाई नहीं हुई थी। लोगों की मानें तो निकाह तो निपट गया था, लेकिन दूल्हे ने लड़की पर कोई टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद मामला बिगड़ा। पुलिस के अनुसार थानाक्षेत्र के गांव से नगीना के एक मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर बारात आई थी। दूल्हे के अनुसार निकाह के दौरान उसे अपने मोबाइल पर दुल्हन का मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि वह उससे शादी नहीं कर सकती, वह किसी और से प्रेम करती है। इसके बाद हंगामा हो गया। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि लड़की के भाइयों आदि ने सलामी की रस्म के दौरा...