नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शमसाबाद क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। विवाह की सभी तैयारियां पूरी होने के बावजूद जब कन्या पक्ष समय पर नहीं पहुंचा, तो शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। दुल्हन नहीं पहुंचने पर खलबली मच गई। अंततः दूल्हे और रिश्तेदारों ने दूसरा रिश्ता तलाश किया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की सलाह पर दूल्हे ने दूसरी लड़की से शादी रचा ली। यह घटना शमसाबाद क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में रविवार को हुई। दरअसल, शमसाबाद क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में रविवार को शादी का कार्यक्रम था। पूरे इंतजार के बावजूद जब कन्या पक्ष नहीं पहुंचा, तो बारातियों और परिजनों में हड़कंप मच गया। विवाह की सभी तैयारियों के बीच कन्या पक्ष के लोगों के न आने पर रिश्तेदारों ने दूसरी लड़की से शादी करा दी। नाते-रिश्तेदारों के मा...