बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- दुल्हन-दूल्हे का नया स्टाइल स्टॉप : जावेद हबीब फोटो: जावेद: बिहारशरीफ के एतवारी बाजार स्थित 'द जावेद हबीब सैलून बिहारशरीफ। शहर के एतवारी बाजार स्थित 'द जावेद हबीब सैलून इस शादी-ब्याह सीजन में खूबसूरती के नए ट्रेंड सेट कर रहा है। संचालक विवेक भारती ने बताया कि दुल्हन और दूल्हे को यहां आकर्षक हेयर स्टाइलिंग, शानदार मेकअप पैकेज, रिफ्रेशिंग फेशियल ट्रीटमेंट, मैनीक्योर-पेडीक्योर, बॉडी पोलिशिंग और हेयर कलरिंग जैसी प्रीमियम सर्विस मिल रहें हैं। सैलून पर कपल मेकअप और ब्राइड-ग्रूम पैकेज में 20% तक की छूट मिल रही है, जिससे बुकिंग काउंटर पर ग्राहक लाइन लगाए खड़े हैं। ब्यूटी के शौकीन युवाओं से लेकर शादी की तैयारी कर रहे परिवार, सब इस प्रतिष्ठित ब्रांड की सर्विस को अपना 'फर्स्ट चॉइस बना चुके हैं। फेस्टिव सीजन और शादी के बड़े दि...