संभल, नवम्बर 17 -- असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब दुल्हन के छत से गिरकर मामूली चोटिल होने पर दूल्हे पक्ष ने शादी से तीन दिन पहले बारात लाने से साफ इंकार कर दिया। लड़की पक्ष ने रिश्तेदार बुला लिए थे, घर सजावट से महक रहा था और सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन अंतिम समय में आए इस फैसले ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। शनिवार देर रात पंचायत के बाद दोनों पक्ष अलग हो गए। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की बेटी की बारात रविवार को मुरादाबाद जिले के सिकोई भूड़ गांव से आनी थी। लगभग 15 दिन पहले युवती घर की छत पर पराली सुखा रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। इस हादसे में उसके कूल्हे और हाथ में चोट आई। डॉक्टरों ने हाथ में हल्का फ्रेक्चर बताया। इसके बाद युवती का उपचार कर...