संवाददाता, जून 3 -- यूपी के देवरिया में शादी के बाद एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ससुराल विदा कराकर घर ले जाने की बजाए सीधे थाने ले लगा। सजी-धजी गाड़ी में थाने में आए दूल्हा-दुल्हन को देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए। उधर, दूल्हे के घरवाले, घर पर आरती की थाली सजाए उनके स्वागत की तैयारी के साथ इंतजार कर रहे थे। दूल्हा-दुल्हन के यूं थाने में आ जाने से थानेदार को मामला गंभीर होने का अंदेशा हुआ और वे जांच के लिए खुद ही दौड़ पड़े। दूल्हे से पूरे मामले की जानकारी लेकर उन्होंने तत्काल पुलिस टीमों को रवाना कर दिया। अगले दो घंटे में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन की समस्या का समाधान कर दिया। इसके बाद वे अपने घर को लौट गए। यह वाकया देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव से बारात महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास गई थी। दूल्हे के साथ ...