देवरिया, नवम्बर 28 -- मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सात जन्मों तक साथ निभाने का अग्नि को साक्षी मान कर दूल्हे के साथ सात फेरे लेने वाली दुल्हन दो घंटे के अंदर ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। जबकि बिना दुल्हन लिए दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया। इस मामले में दुल्हन के पिता ने प्रेमी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। बुधवार की रात आरोपी की गिरफ्तारी व दुल्हन की बरामदगी के लिए कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन न तो दुल्हन मिली और न ही उसके भगाने का आरोपी। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी रुद्रपुर कोतवाली के एक गांव में तय थी। 25 नवंबर को धूमधाम से बारात आई। द्वारपूजा हुआ, खुशी-खुशी दुल्हन ने जयमाला में हिस्सा लिया। कन्या निरीक्षण के दौरान वर पक्ष ने उसे आभूषण दिया, फिर आधी रात क...