प्रयागराज, जून 25 -- सुहागरात को लेकर दूल्हा और दुल्हन तरह-तरह के सपने संजोकर बैठते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ये सपने केवल सपने बनकर ही रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रयागराज जिले से सामने आया है। यहां एक युवक शादी करके अपनी दुल्हन को घर ले आया, लेकिन दुल्हन के दिमाग में अलग ही खिचड़ी पक रही थी। बेडरूम में दूल्हे के लिए दूध का गिलास तो पहुंचा चुका था, लेकिन वह केवल धरा रह गया। जैसे ही दूल्हा बेडरूम में घुसा तो बेड पर बैठी दुल्हन ने चेहरा फेर लिया। दूल्हे ने जैसे ही घूंघट उठाया तो दुल्हन ने चाकू निकाल लिया। दुल्हन के हाथ में दूध के गिलास की जगह चाकू देखकर दूल्हा चीख पड़ा। दुल्हन दूल्हे को धमकाने लगी अगर पास अए तो टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी। मामला लगभग एक महीने पुराना है। अब जब परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई तो इसकी जानकारी हुई। प...