पीलीभीत, जुलाई 30 -- जहानाबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने थाना जहानाबाद में ग्राम नवादा दास निवासी वरूण पुत्र भीकम के खिलाफ अपनी पुत्री को बहलाफुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। 29 जुलाई को युवती दुल्हन के वेश में थाना जहानाबाद पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से गई है और बालिग भी है। पुलिस ने युवती को मेडीकल के लिए भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...