खंदौली (आगरा), नवम्बर 3 -- अभी तक आपने बारात में देरी और खाने को लेकर मारपीट के मामले सुने होंगे, लेकिन यूपी के आगरा में दुल्हन के मेकअप में देरी होने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते ये विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में दूल्हे का भाई भी पिट गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। थाने में दो घंटे तक चली पंचायत के बाद शादी संपन्न हुई। सोमवार सुबह दुल्हन ससुराल के लिए विदा हो गई। रामनगर (खंदौली) निवासी सराफा कारोबारी के बेटे की शादी सादाबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती से तय हुई थी। दोनों पक्षों ने शादी खंदौली में करना तय किया था। रविवार को वधू पक्ष अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ खंदौली पहुंच गया। शादी खंदौली में रोडवेज बस स्टैंड के सामने प्यारेलाल जी धर्मशाला में हो रही थी। दोनों पक्ष अपनी-अपनी ओर से शादी क...