गोरखपुर, मई 25 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा क्षेत्र के एक गांव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बारात पहुंचने से पहले ही दुल्हन के फौजी भाई को दूल्हे के प्यार का पता चल गया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। मगर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के नुकसान की भरपाई कर शादी कैंसिल करते हुए आपस में सुलह समझौता कर लिया। संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक फौज में नौकरी करता है। फौजी युवक ने अपनी बहन की शादी गीडा सेक्टर 23 स्थित एक युवक से तय कर दी। दोनों पक्षों की सहमति के बाद आगामी सात जून को शादी के लिए तिथि तय कर खलीलाबाद में मैरेज हॉल बुक कर दिया गया। करीब तीन दिन पहले दुल्हन का फौजी भाई शादी के लिए घर छुट्टी लेकर आया तो दूल्हे के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। इसके बाद विरोध करने पर मामला गीडा थाना पर पहुंच गया। कई ...