अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ नारायनपुर गांव में रविवार की देर रात शादी समारोह में दूल्हे के स्वागत की तैयारी के दौरान दुल्हन के पिता से 60 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर भागे बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है, जबकि एसओजी की टीम भी जांच में लगी हुई है। रामगढ़ नारायनपुर गांव में बीते रविवार रात राममिलन विश्वकर्मा अपनी बेटी लक्ष्मी विश्वकर्मा की शादी में द्वारपूजा के लिए बारातियों का स्वागत करने हेतु नकदी से भरा बैग हाथ में लिए खड़े थे। पीड़ित के अनुसार बैग में 60 हजार रुपये रखे गए थे। इसी दौरान दो युवक भीड़ का फायदा उठाते हुए झपट्टा मारकर बैग लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त डीजे की तेज आवाज के कारण शोर मचाने पर भी किसी को कुछ समझ नहीं आया और ...