औरंगाबाद, मई 2 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के सूही निवासी अर्जेश शर्मा (30 वर्ष) के असामयिक निधन से पूरा परिवार सदमे में डूब गया है। घर में बड़े भाई राकेश शर्मा की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। 29 अप्रैल को तिलकोत्सव की रस्म पूरी हुई थी और 5 मई को बारात आने वाली थी। घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था, पर भतीजी की डोली उठने से पहले चाचा की अर्थी उठी, और शादी की खुशियां गम में डूब गईं। अर्जेश के पिता रामप्रवेश मिस्त्री, पत्नी संजु देवी, दो छोटी-छोटी बेटियां और 3 साल के एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है। अर्जेश के निधन से पूरे गांव में मातम है। मुखिया मंजीत कुमार यादव, पंसस गोपाल सिंह, सुदर्शन पांडेय, अजीत कुमार और पिंटू यादव आदि ने मृतक के आश्रितों के लिए सरकारी सहायता की मांग की है। उन्होंने कहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ब...