मैनपुरी, जून 23 -- यूपी के मैनपुरी में एक दूल्हे के साथ खेला हो गया। दुल्हन के खेल में दूल्हा पूरी तरह से चित हो गया। दूल्हे को जब होश आया तो उसे असलियत पता चली। इसके बाद दूल्हे के पास माथा पकड़कर रोने के अलावा कुछ नहीं बचा। दुल्हन की हरकत से दूल्हे के ऊपर जो शादी का भूत था वह उतर गया। दरसअल मंदिर में शादी रचा कर कुशीनगर से मैनपुरी आई लुटेरी दुल्हन नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई। शादी कुशीनगर के मंदिर में हुई थी। आने के बाद उसने युवक को नशीला पदार्थ सुघांकर साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। शादी के नाम पर एक लाख रुपये वसूलने के अलावा दुल्हन उसके तीन लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्योंति खुर्द निवासी शिवरतन पुत्र बहार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी भाभी पिं...