बदायूं, जून 3 -- बदायूं के बिनावर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार दोपहर उस समय तमाशा खड़ा हो गया जब नई-नवेली दुल्हन के ससुराल पहुंचते ही तीन युवतियां ऑटो में सवार होकर वहां आ धमकीं। युवतियों ने दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए दरवाजे पर हंगामा शुरू कर दिया। बेवफाई का शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग हैरान रह गए। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार को बारात बरेली जिले के एक गांव गई थी। सोमवार दोपहर 12 बजे नई दुल्हन ससुराल पहुंची। परिवार और मोहल्ले की महिलाएं दुल्हन का स्वागत करने दरवाजे पर मौजूद थे। इसी दौरान बदायूं क्षेत्र के एक गांव से आई तीन युवतियां ऑटो में बैठकर पहुंचीं और दरवाजे पर आकर दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए जोर-जोर...