अररिया, अप्रैल 29 -- अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के सामने रविवार देर शाम की घटना बाइक सवार युवक सिमराहा थाना क्षेत्र के कुरवा लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला अररिया, निज संवाददाता अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के सामने रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा में शादी के लिए जा रही दुल्हन की स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।घटना में बाइक सवार युवक सिमराहा थाना क्षेत्र के कुरवा लक्ष्मीपुर गांव के रहनेवाले चंद्रशेखर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्येक्षदर्शी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बाइक को लगभग 50 मीटर तक घसीट दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लि...