मेरठ, अप्रैल 9 -- लिसाड़ी गांव में दुल्हन की विदाई के वक्त हो रही आतिशबाजी ने बखेड़ा करा दिया। पटाखे से एक व्यक्ति की आंख चोटिल होने के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए। घटना में पिता-पुत्र घायल हो गए। पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। घायल पिता-पुत्र की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जाकिर कालोनी निवासी इलियास की बेटी शाइस्ता की शादी हुमायूं नगर निवासी फरजान से हुई। मंगलवार को बारात आई थी। शादी समारोह का आयोजन लिसाड़ी गांव के मंडप में किया गया था। शाम को दुल्हन की विदाई के वक्त दूल्हे पक्ष ने आतिशबाजी कर दी। आतिशबाजी का पटाखा पास ही रहने वाले परमानंद के पास जाकर फटा। उनकी आंख चोटिल हो गई। परमानंद को लेकर पिता रामस्वरूप और बेटा अर्जुन शादी समारोह वाले स्थान पर आ गए और आतिशबाजी बंद करा दी। देखते ही देखते काफी युवक एकत्र हो गए ...