संवाददाता, दिसम्बर 8 -- यूपी में बरेली के सिरौली क्षेत्र के शिवपुरी गांव में निकाह के बाद दुल्हन की विदाई के दौरान दूल्हे के दोस्त ने हर्ष फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से एक बाराती की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सिरौली पुलिस के साथ ही सीओ आंवला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस बारातघर में लगे सीसीटीवी के फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है। सिरौली थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में रविवार को अबरार की बेटी की शादी थी। समारोह गांव के बारातघर में चल रहा था। बारात बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र के सिठौरा गांव से आई थी। निकाह के बाद रात नौ बजे दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूसरे समुदाय का दूल्हे का दोस्त तमंचे से फायरिंग करने लगा। उसने तमंचे से फायर करने की कोशिश की लेकिन गोली न...