संवाददाता, मई 14 -- शादी की सारी रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं। दुल्हन के विदाई की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे। कानपुर ले जाते वक्त बीच रास्ते दूल्हे की मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। औंग थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी रविवार को थी। बारात कानपुर के नौबस्ता से आई थी। दूल्हा मोनू गौतम पुत्र श्यामसुंदर गाजे बाजे के साथ बारात लेकर रविवार देर शाम गांव पहुंचा था। शादी की रस्में शुरू हुईं। डीजे रोडलाइट के साथ आगवानी हुई। जयमाल हुआ, भोर पहर मंडप के नीचे भांवरे पड़ीं, विवाह संपन्न हो गया। सोमवार सुबह कलेवा के बाद विदाई की तैयारी चल रही थी। सब कुछ सामान्य था। यह भी पढ़ें- सात फेरों से पहले बवाल, मारपीट-तोड़फोड़ के बीच गायब हो गया दूल...