गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के पास एक फार्म हाउस में शादी समारोह में दुल्हन की मां के बैग से 2.5 लाख रुपए की नकदी निकालने के मामले में 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। गांव नगला मूसा निवासी हबीव की बेटी की शादी गत आठ नंवबर को दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर स्थित लवकुश फार्म हाउस में हुई थी। हबीव ने बताया कि शादी समारोह के दौरान मेरी पत्नी जायदा के बैग से ढाई लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। चोरी करने की वारदात ससीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने वीडियो के साथ मुरादनगर थाने में शिकायत दी,लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने एसीपी मसूरी सर्किल को शिकायत पत्र दिया। एसीपी ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। तहरीर के आधार पर समीर निवासी भारत ...