मुरादाबाद, अगस्त 7 -- गुरुवार सुबह सीएम के कान्हा गोशाला के निरीक्षण करने की बात से अफसरों में हड़कंप मच गया। दस मिनट के भीतर कान्हा गोशाला को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। सीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के अधिकारियों ने पूरे मार्ग का निरीक्षण भी किया। अचानक सीएम ने गोशाला जाने का कार्यक्रम टाल दिया। इससे अधिकारियों की तैयारियां धरी ही रह गईं। सुबह करीब साढ़े तीन बजे नींद से जागे सीएम ने अचानक गोशाला जाने की इच्छा जताई थी। बस फिर क्या था पुलिस-प्रशासनिक व नगर निगम अफसर एक्शन में आ गए। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में लाकड़ी से गोशाला तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। मिनटों में सड़क किनारे रखे एक दर्जन खोखों को हटा दिया गया। गोशाला को फूल मालाओं से सजा दिया गया। गोशाला की भी साफ-सफाई करा दी ग...