भागलपुर, मार्च 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को तमाम सरकारी इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। नीली रोशनी में सभी विभागों को ढक दिया गया है। सबसे खूबसूरत दृश्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का है। सैंडिस कंपाउंड के सामने स्थित इस बिल्डिंग की खूबसूरती देखते बन रही है। इसके अलावा समाहरणालय भी चकाचक दिख रहा है। डीआरडीए भवन, कोषागार, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस लाइन आदि को ब्लू कलर के बल्ब से ढक दिया गया है। शनिवार सुबह 6.30 बजे से जिले के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी के उपरांत सभी विद्यालयों में विशेष एसेम्बली के माध्यम से बिहार गौरव गान एवं बिहा...