मोतिहारी, मई 8 -- हरसद्धिि (निज संवाददाता) थाना क्षेत्र के जागापाकड़ पंचायत के बरई टोला चौक के आगे मुरली मोड़ के समीप अरेराज बरियरिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह हमलावरों ने दुल्हन की कार पर हमला कर दुल्हन सहित अन्य के साथ मारपीट की और आभूषण तथा रुपए छीन लिए। दुल्हन के मामा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इजरा गांव निवासी राजीव कुमार मश्रिा ने हरसद्धिि थाना में आवेदन देकर बताया है कि बुधवार को उनकी भांजी अपी कुमारी की शादी अरेराज में संपन्न हुई। गुरुवार की सुबह वे अपनी कार से भांजी को उसके मायके इंद्रगाछी गांव पहुंचाने जा रहे थे । कार में दुल्हन के साथ उसके पिता सोमेश्वर पांडे, मां रिंकू देवी, व बड़ी भांजी तथा बड़े दामाद भी थे। मुरली मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार ने कार में ठोकर मार दी। उसके बाद बाइक सवार सुरेश सहनी, सोनू सहनी...