पानीपत, फरवरी 25 -- हरियाणा के पानीपत में लहंगे की वजह से एक शादी होते-होते रह गई। दरअसल, दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया। लहंगा पर विवाद इतना बढ़ा कि मैरिज प्लेस में दोनों पक्षों की बीच भिड़ंत हो गई और आ​खिरकार दूल्हे को बारात लेकर बैरंग लौटना पड़ा। ये बारात पंजाब के अमृतसर से आई ​थी। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस जांच कर रही है। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में शादी थी। दुल्हन पक्ष की तरफ से लहंगे को लेकर सवाल उठाए तो दूल्हा पक्ष के लोग हैरान रह गए। इसके अलावा, सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी और जयमाला न लाने पर भी दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए। दुल्हन की मां ने आरोप लगाए कि लहंगा पुराना है और इससे बदबू आ रही है। वहीं, दूल्हा भी गुस्से मे...