सीतापुर, मई 9 -- सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला, पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शादी की तैयारियां धरी रह गई। वधू पक्ष बारात का इंतजार करता लेकिन दूल्हा बारात लेकर गांव नहीं पहुंचा। दूल्हे ने आखिरी समय में आने से मना कर दिया जिसके बाद दूल्हन का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित पक्ष ने सदरपुर थाना क्षेत्र में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। सदरपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी भोला चौहान ने अपनी बेटी शारदा चौहान का विवाह बाराबंकी जिले के डिग्वा गांव निवासी सुभाष चौहान पुत्र शिवकुमार से तय किया था। परिजनों के अनुसार पांच मार्च को गोदभराई हुई थी और सात मई को तिलक हुआ था। नौ मई को विवाह की सारी तैयारियां की गई थीं। घर पर ही कार्यक्रम था जिसके लिए कार्ड भी बांटे...