मेरठ, नवम्बर 28 -- मेरठ के सरधना में एक युवक अपनी सुहागरात पर अचानक लापता हो गया। दुल्हन कमरे में इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आया। परिजनों को इसका पता लगा तो हड़कंप मच गया। सभी जगह दूल्हे की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं लगा। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरुवार को दूल्हे की दो बहनों का भी निकाह था। सादगी भरे समारोह में दोनों बेटियों को परिवार ने विदा किया। सरधना के एक मोहल्ले में दूल्हे का परिवार रहता है। बुधवार को खतौली में बारात गई थी। निकाह की रस्म अदा होने के बाद युवक, दुल्हन को हंसी खुशी साथ लेकर अपने घर आ गया। दुल्हन का घर में जोरदार स्वागत हुआ। बताया गया है कि सुहागरात पर करीब साढ़े 12 बजे युवक अपनी पत्नी के पास कमरे में गया। कुछ देर बाद वह कपड़े बदलकर कमरे से बाहर आ गया। उसके बाद वह घर से निकला और लापता हो...