बांका, जून 2 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्लीसार गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बिजली के करंट की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत हो गई। मृत मवेशियों में एक गाय का बछड़ा गांव के टिपन राउत का था, जबकि दूसरी गाय नेमानी यादव की थी। यह घटना उस समय हुई जब मवेशी गांव के पास जंगल की ओर चरने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार गांव में स्थापित ट्रांसफार्मर से जुड़ा अर्थिंग तार लंबे समय से खुले में लटका हुआ था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। जब मवेशी उस तार के संपर्क में आए, तो मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह तो संयोग था कि घटना में कोई इंसान नहीं चपेट में आया, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। गांव के लोग अब डर के साए में जीने को मजबूर हैं...