मधुबनी, नवम्बर 17 -- जयनगर, एक संवाददाता। जयनगर दरभंगा एनएच 527 बी के दुल्लीपट्टी के कस्तूरबा विद्यालय निकट दो बाइक के आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे आननफानन में पुलिस व स्थानीय लोगो ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जिसमें दो की हालत गंभीर रहने तथा बेहोश रहने के कारण उन्हें चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। तथा एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसकी पहचान लदनियां प्रखंड के खाजेडीह भुतहा गांव निवासी श्याम महतो के पुत्र जीतेंद्र कुमार के रूप में हुयी है। घटना के सुचना पर पहुंचे उनके परिजन ने बताया कि घायल जीतेंद्र मधुबनी में रहकर बीपीएससी समेत अन्य कम्पटीशन की तैयारी करते है। वह अपने गांव भुतहा आ रहे थे। इधर दुसरे बाइक पर सवार दो युवक में एक 15 वर्षीय तथा दुसरा 30 वर्षीय है। गंभीर स्थिति तथा ...