मधुबनी, अगस्त 18 -- जयनगर,एक संवाददाता। एक्साइज की टीम ने जयनगर के दुल्लीपट्टी स्थित बालू गोदाम में रखे विदेशी शराब का बड़ी खेप पकड़ा है। इस मामले में दो धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। एक्साईज द्वारा दर्ज किये गये एफआईआर के अनुसार शराब धंधेबाज राजू यादव के गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ में दुल्लीपट्टी स्थित विदेशी शराब के बड़े कारोबारी का धंधा का खुलासा हुआ। तथा उसके निशानदेही पर एक्साइज टीम ने विशेष टास्क फोर्स गठन कर दुल्लीपट्टी स्थित एक बालू सिमेंट के एक गोदाम पर छापेमारी किया। छापेमारी गोदाम में रखे 132 काटून में रखे 1154 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। दो नामजद दीपेंद्र यादव कुआढ़ तथा संतोष यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल छापेमारी कर रही है। मामले में अ...