शामली, दिसम्बर 29 -- गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव दुल्लाखेड़ी में पुलिस द्वारा नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए नशा कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। इसके साथ ही नशे की लत व्यक्ति के पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। नशे के कारण व्यक्ति अपराध, हिंसा और अवैध गतिविधियों की ओर बढ़ता है, जिससे समाज की शांति और सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इसके साथ ही नशा छोड़ने के इ...