गाजीपुर, जनवरी 14 -- दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बम रखने की सूचना मिलने के बाद सोमवार की शाम पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्टेशन पर तलाशी ली गई। सूचना झूठ मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। दुल्लहपुर पुलिस और सर्विलांस सेल कॉल करने वाले युवक की लोकेशन ट्रेस कर उसे हिरासत में ले लिया। युवक ने शराब के नशे में सूचना दी थी। जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे रमेश उर्फ ऋषि कश्यप निवासी सोनहरा, थाना दुल्लहपुर ने डायल 112 पर फोन कर बताया कि वह दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर बम रखने जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमलेश कुमार एवं एसआई इंद्रदेव सिंह पुलिस टीम के साथ सक्रिय हुए और तत्काल कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर उसे जमसड़ा स्थित शराब भट्टी के पास से पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक प...