बक्सर, जून 25 -- बक्सर। पिछले शुक्रवार की रात को एक स्कॉर्पियो पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गई थी। जिसमें सिमरी प्रखंड के दुल्हपुर गांव के दो नवयुवकों की मृत्यु हो गई थी। घटना को लेकर पीड़ित परिवारों से मिलकर भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा ने संवेदना जताते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। दोनों बच्चे अपने परिवार का इकलौता चिराग थे। उनकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डॉ.मिश्रा ने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पारदर्शिता बरतते हुए हर बिंदू पर जांच जरूरी है। ताकि, घटना की सही जानकारी मिल सकें। बिहार सरकार द्वारा ऐसे घटनाओं पर दी जाने वाली सहायता राशि प्रशासन द्वारा अविलंब वितरण किया जाए। ताकि, परिवार को राहत मिल सकें। इस मौके पर परमानंद सिंह, आनंद मिश्रा, अश्विनी सिन्हा, रंजीत सिंह कुशवाहा, अनमोल राय, जयशं...