गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार दोहरीकरण परियोजना के तहत दुल्लहपुर-पनियरा हॉल्ट (14 किमी) रेलखंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षा निरीक्षण और स्पीड ट्रायल किया। यह दोहरीकरण परियोजना कुल 126 किमी लंबी है, जिसमें इस खंड का पूरा होना संचालन क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। रेल संरक्षा आयुक्त ने नायकडीह हॉल्ट से पुश ट्रॉली से निरीक्षण प्रारंभ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी 81/9 पर भैसही नदी स्थित रेलवे मेजर ब्रिज संख्या 91 का गहन परीक्षण किया। इसके बाद किमी 76/9 पर कट कनेक्शन का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। आगे बढ़ते हुए उन्होंने लरही नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज...