आरा, जून 14 -- -बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र -120 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति प्रदान की गई आरा। निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से चालू सत्र में डिग्री कॉलेजों के बाद अन्य कोर्स के प्रस्तावों पर समीक्षा के बाद स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के प्रस्ताव पर स्वीकृति की कवायद तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के माता मंझारो अजब दयाल सिंह कॉलेज दुलौर (जगदीशपुर) में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने कुलसचिव को पत्र जारी कर दिया है। बताया जाता है कि इसी सत्र में उक्त कॉलेज के बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में एडमिशन होगा। 120 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति प्रदान की गई है। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ ...