जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जमशेदपुर। अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां को दो एके-47 या कार्बाइन धारी अंगरक्षक देने की मांग की है। समिति ने इस मांग को लेकर गुरुवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सोची समझी साजिश के तहत अंगरक्षक वापस लिया गया है। अगर उनके साथ कोई घटना घटती है तो इसके लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी। दुलाल भुइयां लगातार तीन बार विधायक और दो बार मंत्री रहे हैं। वर्तमान में पूर्व विधायक परिषद के उपाध्यक्ष हैं। वे चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी हैं। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने से वे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के अलावा झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं। समिति के अनुसार, इसके कारण उनकी सुरक्षा को खत...