गिरडीह, दिसम्बर 20 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को दुलार योजना के तहत सेक्टर 1 की सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस क्रम में पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद ने सेविकाओं को दुलार योजना के तहत प्रशिक्षण देते हुए सभी सेविकाओं को गृह भ्रमण के दौरान किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। पर्यवेक्षिका ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान सेविकाओं को परिवारों को स्वस्थ, पोषण, स्वच्छता, शिक्षा समेत मातृ वंदना जैसी सरकारी योजनाओं से जोड़ने की विस्तृत जानकारी दी जानी है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों के टीकाकरण, पोषक आहार वितरण करना समेत पोषण ट्रेकर पर डेटा भरने की जानकारी दी जानी है। पर्यवेक्षिका ने कहा कि सेविकाएं गृह भ्रमण के पूर्व परिवार वालों को जानकारी दें। परिवार के सदस्यों को शामिल करते हुए पोषण ...