बेगुसराय, सितम्बर 19 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। रातगांव पंचायत के दुलारपुर में बन रहे नाला से आस पास के लोग सहमे हुए हैं। नाला निर्माण को लेकर सड़कें खोद दी गई हैं। निर्माण कार्य धीमा होने से लोगों में नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में नाला निर्माण करना ही अनुचित है। नाला निर्माण बरसात समाप्त होने के बाद किया जाना चाहिए। ग्रामीण व पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ ने कहा कि सड़कों को तोड़े जाने से बरसात का पानी जहां तहां बहना शुरू है। इससे आने जाने में लोगों को भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा सड़कों को खोदकर नाला बनाने का काम धीमा करना अनुचित है। ठेकेदार ने बताया कि बरसात के कारण परेशानी हो रही है। जल्द ही काम समाप्त हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...