दरभंगा, मार्च 11 -- दरभंगा। भालपट्टी थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव स्थित नवरत्न मंदिर में चोरी की घटना हुई है। चोर गत आठ मार्च की रात मंदिर का ताला तोड़कर चांदी, फूल एवं पीतल की पूजा से जुड़ी हुई कई सामग्री ले गये। रविवार की सुबह पुजारी के लड़के ने बड़ा मंदिर का गेट खुला हुआ पाया। गेट का ताला टूटा था। अंदर से कई सामान गायब थे। घटना को लेकर नागेंद्र मोहन चौधरी के आवेदन पर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मंदिर से फूल का घड़ीघंटा छह पीस, झाल छह पीस, लोटा दो पीस, ग्लास 10 पीस, चांदी का मुरली एक पीस, धनुष-बाण चार पीस, पीतल का बक्सा दो पीस एवं आरती की थाल दो पीस चुराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...