पटना, अक्टूबर 30 -- बिहार के पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चर्चित बाहुबली रहे दुलारचंद यादव की गुरुवार को हत्या कर दी गई। दुलारचंद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा से प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्षी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इससे पहले वे कभी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तो कभी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे। 2022 के मोकामा उपचुनाव में दुलारचंद ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को सपोर्ट किया था, जो आरजेडी के टिकट पर लड़कर जीती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार दुलारचंद यादव बाढ़ और मोकामा के टाल इलाके में खासा प्रभाव रहा। उनकी छवि दबंग नेता की थी। खासकर यादव समाज के लोगों में वे खासे चर्चित थे। हालांकि, उनकी पृष्ठभूम...