नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- मोकामा में गुरुवार को मारे गए जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव हत्या कांड में बड़ा मोड़ आ गया है। दुलारचंद की मौत गोली लगने से नहीं हुई। शव को शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, दुलारचंद की एड़ी में लगी गोली आरपार हो गई थी। हालांकि मौत की वजह गोली लगना नहीं है, बल्कि गाड़ी से कुचलने और पिटाई के कारण लगी चोट है। उधर, इस मामले में तीन प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज कराई है। इसमें अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को पत्थरबाजी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण विक्रम सिहाग ने कहा कि वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। ...