पटना, नवम्बर 1 -- Dularchand Murder Case: बिहार के मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्याकांड के साइइ इफेक्टस बाढ़ विधानसभा चुनाव पर भी पड़ा है। दोनों विधासभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों पर शिकंजा टाइट कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शुक्रवार को मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही हालात को देखते हुए बाढ़ और मोकामा के सभी प्रत्याशियों के साथ मतदान खत्म होने तक दंडाधिकारी और वीडियोग्राफर को प्रतिनियुक्त करने के आदेश दिये गए हैं। इस मामले में जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है। डीएम ने इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा है। चाहे रा...