पटना, नवम्बर 2 -- राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने आरोप लगाया है कि मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या सरकार के संरक्षण में हुई है। उनकी हत्या में कानून ने अपना काम नहीं किया। रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता में राजद नेता ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट, अपहरण और डकैती की घटनाएं बढ़ गई है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मौजूदा समय के बदले 35 वर्ष पुराने शासन की बात याद आ रही है। उन्होंने कहा कि जंगलराज का मतलब वह होता है जब कानून अपना काम नहीं करता है। दुलारचंद यादव की हत्या में कानून ने अपना काम नहीं किया या उसे करने नहीं दिया गया। कानून यह कहता है कि अगर कोई अपराध होता है तो पुलिस को स्वयं एफआईआर कर कार्रवाई करनी चाहिए। घटनास्थल पर जाना चाहिए, लेकिन पुलिस ने इस मामले...